world-bee-day-being-celebrated-in-china
world-bee-day-being-celebrated-in-china

चीन में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जा रहा

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस है। इस दिवस का सुझाव स्लोविनिया के मधुमक्खी पालक संघ द्वारा अप्रैल 2015 में सबसे पहले प्रस्तुत किया गया। उस साल के सितंबर में दक्षिण कोरिया के दाजेओन शहर में आयोजित 44वीं अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी पालन महासभा ने स्लोविनया के सुझाव पर विचार विमर्श कर हर साल 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाना निर्धारित किया। इधर कुछ दिन इस दिवस को मनाने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। चीनी मधुमक्खी पालन संघ ने चालू साल का मुख्य विषय निर्धारित किया है कि छोटा मधुमक्खी ग्रामीण पुनरुत्थान के नये सपने का अहम माध्यम है। उस ने पांच नारे प्रस्तुत किये, जैसे मधुमक्खी का ख्याल कर पृथ्वी की सुरक्षा करना और मानव स्वास्थ्य बढ़ाना, वैज्ञानिक सृजन से मधुमक्खी पालन की गुणवत्ता विकास करना, हर आदमी एक दिन एक चम्मच शहद खाएं इत्यादि। वह स्थानीय सरकार, मधुमक्खी पालन संघ व संबंधित उद्यम के साथ दस से अधिक क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम कर रहा है। दक्षिण पश्चिमी चीन में स्थित वुचो शहर में आयोजित महासभा पर मधुमक्खी की जानकारियों का प्रचार प्रसार किया गया, लोक सांस्कृतिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया और उच्च स्तरीय मंच भी आयोजित हुआ। इन गतिविधियों से ग्रामीण पुनरुत्थान और पारिस्थितिकी सभ्यता में मधुमक्खी की अहम भूमिका को उजागर किया गया। ध्यान रहे इधर कुछ साल वुचो म्युनिसिपल सरकार ने मधुमक्खी पालन व्यवसाय पर खास जोर लगाया और मधुमक्खी पालन व्यवसाय की दस साल की योजना (वर्ष 2018---2028) भी बनायी। मधुमक्खी पालन वहां गरीबी उन्मूलन और कृषि विकास का स्तंभ बन गया। वहां 3000 से अधिक परिवार मधुमक्खी पालन में जुटे हुए हैं और 28 मधुमक्खी पालन सहकारी समितियां हैं। एक साल में 12 हजार टन शहद का उत्पादन होता है। सछ्वान प्रांत की छिंग शान काउंटी में इस हफ्ते थीम कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। इंटरनेट पर लाइव व्यापार ,मधुमक्खी व शहद से केंद्रित मेले व आधुनिक मधुमक्खी पालन केंद्र की यात्रा जैसे गतिविधियों में लोग बड़ा उत्साह दिखाकर सक्रियता से भाग ले रहे हैं। गौतरलब है कि चीन में पाली गयी मधुमुक्खियों की संख्या और शहद उत्पादन कई साल तक विश्व के शीर्ष स्थान पर रहता है। देश में 1 करोड़ 44 लाख 20 हजार से अधिक मधुमक्खियों के झुंड हैं और मधुमक्खी पालक परिवारों की संख्या 3 लाख से अधिक है। गतवर्ष चीन के शहद का उत्पादन 4 लाख 50 हजार टन था और संबंधित उत्पादों का कुल मूल्य 30 अरब युवान से अधिक है। चीनी मधुमक्खी पालन संघ परिषद के अध्यक्ष वुच्ये ने मीडिया को बताया कि मधुमक्खी पालन आधुनिक कृषि का अविभाजित अहम भाग है। वर्तमान आर्थिक व सामाजिक विकास में छोटी मधुमक्खी की बड़ी भूमिका है। (साभार----चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in