winter-paralympics-will-reflect-china39s-human-rights-achievements
winter-paralympics-will-reflect-china39s-human-rights-achievements

शीतकालीन पैरालंपिक से चीन के मानवाधिकार की उपलब्धियां प्रतिबिंबित होंगी

बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। पेइचिंग 2022 शीतकालीन पैरालंपिक खेल शुरू होने वाले हैं। पेइचिंग फिर से एथलीटों के संघर्ष और अपने को पार करने का विश्व मंच बन जाएगा। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंर्डयू पार्सन्स ने कहा कि पेइचिंग पैरालंपिक के स्वयंसेवकों की सेवा बहुत संपूर्ण है, जिससे हमें चीनी जनता का उत्साह महसूस हुआ है। पेइचिंग पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले अमेरिकी एथलीट टायलर कार्टर ने बताया कि यहां के हार्डवेयर और बाधा रहित संस्थापन बढ़िया हैं। यहां आने के बाद मैं बहुत खुश हूं। उधर चीन सरकार ने हाल ही में चीन के विकलांग खेल कार्य के विकास पर एक श्वेत पत्र जारी किया ,जिसमें तमाम आंकड़े और प्रचुर तथ्यों से चीन में विकलांग खेल के तेज विकास की स्थिति दर्शाई गई। उल्लेखनीय बात है कि 6 वर्षों की कोशिशों से चीन में शीतकालीन पैरालंपिक एथलीटों की संख्या 50 से बढ़कर 1 हजार हो गई है। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल के 96 खिलाड़ी पेइचिंग पैरालंपिक के सभी 6 खेलों की 73 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिसका पैमाना सबसे बड़ा है और चीन के लिए एक ऐतिहासिक रिकार्ड भी है। विकलांग खेल एक आईने की तरह है, जिसने चीन में दिव्यांग लोगों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा का सम्मान और गारंटी जाहिर की है। चीन में दिव्यांगों का कार्य राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की आम योजना और राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्रवाई योजना में शामिल किया गया है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in