will-pressurize-us-to-legalize-mexican-immigrant-status-president-of-mexico
will-pressurize-us-to-legalize-mexican-immigrant-status-president-of-mexico

मैक्सिकन प्रवासियों के स्टेटस को वैध बनाने का अमेरिका पर बनाएंगे दबाव : मेक्सिको के राष्ट्रपति

मेक्सिको सिटी, 21 मई (आईएएनएस)। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा है कि वह मैक्सिकन प्रवासियों के स्टेटस को वैध बनाने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाना जारी रखेंगे। लोपेज ओब्रेडोर ने शुक्रवार को उत्तरी राज्य सोनोरा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इस बात पर जोर देना जारी रखेंगे कि हमारे देशवासियों को वैध स्टेटस प्राप्त हो। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने अफसोस जताते हुए कहा कि नवंबर में आगामी चुनावों होने वाले हैं। ऐसे में प्रचार जोरों पर है। जिसकी वजह सुधार आदि मुद्दों पर अमेरिका से चर्चा रुकी हुई है। राष्ट्रपति ने उम्मीदवारों से मतदाता समर्थन हासिल करने के लिए नस्लवाद से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, अगर किसी पार्टी या उम्मीदवार को लगता है कि मैक्सिकन के बारे में खराब बोलकर उन्हें वोट मिलने वाला है, तो हम उनकी निंदा करते है। लोपेज ओब्रेडोर ने याद किया कि बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने 2012 में अप्रवासियों के स्टेटस को वैध बनाने का फैसला लिया था। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in