
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार समाप्त होने वाला है। वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को एक चीज का मलाल हो रहा। वह है क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का न होना। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऐसा क्या हुआ कि ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई जा रही।
BCCI की लिस्ट में ओपनिंग सेरेमनी थी ही नहीं
दरअसल, बीसीसीआई की कभी लिस्ट में कभी ओपनिंग सेरेमनी नहीं थी। बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी प्लान ही नहीं किया था। बोर्ड ने कैप्टन डे के लिए शेड्यूल तैयार किया था, लेकिन सेरेमनी के लिए कोई प्लान नहीं बनाया था। जब इस पर पूछताछ की गई तो यही जानकारी सामने आ रही कि बोर्ड सीधे तौर पर मैच करने जा रहा था।
पहली बार भारत में आयोजन
पहली बार है कि भारत में वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन हो रहा है। इससे पहले भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 2011 में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इस बार पहले मैच से फाइनल तक भारत के ग्राउंड पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। उम्मीद है कि बीसीसीआई सफल आयोजन कराएगा। वर्ल्ड कप अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
होस्ट कंट्री के नाम पिछले 3 सीजन
पिछले तीन बार की वर्ल्ड कप होस्ट कंट्री जीती है। 2011 में टीम इंडिया, 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पर बड़ी जिम्मेदारी है कि इस रिकॉर्ड को टूटने ना दिया जाए और फिर से 1983 और 2011 के बाद वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया जाए।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:-www.raftaar.in