why-china-adopts-zero-tolerance-policy
why-china-adopts-zero-tolerance-policy

चीन क्यों शून्य सहिष्णुता नीति अपनाता है

बीजिंग, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोविड के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति वर्तमान में चीन में महामारी की रोकथाम की मुख्य नीति है। इसका मतलब है कि वर्तमान स्थिति में जब स्थानीय मामला आता है, तब शीघ्र ही फैलाव रोका जाता है। यह महामारी की रोकथाम में चीन का अनुभव है और वर्तमान में सबसे अच्छा चुनाव है। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के महामारी के खिलाफ कार्यालय के विशेषज्ञ ल्यांग वानन्येन ने यह बात कही। अब कोविड-19 महामारी फिर भी दुनिया में फैल रही है। वायरस परिवर्तित हो रहे हैं। चीन के सामने विदेशों में मामला आने का खतरा मौजूद है। विशेषज्ञों ने कहा कि चीन में कोई मामला न आना संभव नहीं है। शून्य सहिष्णुता का मतलब शून्य मामला नहीं है। लेकिन तथ्यों से साबित हुआ है कि स्थानीय मामला आने के बाद शीघ्र ही इसे रोकने में चीन सक्षम है। शून्य सहिष्णुता नीति अपनाने का मूल कारण है कि चीन सरकार नागरिकों और जान को प्राथमिकता देने की विचारधारा पर कायम है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in