white-paper-released-titled-development-of-sports-work-for-disabled-and-guarantee-of-interests-in-china
white-paper-released-titled-development-of-sports-work-for-disabled-and-guarantee-of-interests-in-china

चीन में विकलांगों के खेल कार्य का विकास और हितों की गारंटी शीर्षक श्वेत पत्र जारी

बीजिंग, 3 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 3 मार्च को चीन में विकलांगों के खेल कार्य का विकास और हितों की गारंटी शीर्षक श्वेत पत्र जारी किया। श्वेत पत्र में कहा गया है कि खेल विकलांगों के लिए स्वास्थ्य बनाने, सामाजिक गतिविधि में भाग लेने और चतुमुर्खी विकास करने का कारगर रास्ता है और विकलांगों की निहित क्षमता व मूल्य दिखाने और सामाजिक सामंजस्य बढ़ाने का विशेष माध्यम भी है। नए चीन की स्थापना के बाद समाजवादी क्रांति और निर्माण, सुधार व खुलापन और समाजवादी आधुनिकीकरण, नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण की प्रक्रिया में विकलांग खेलों का तेज विकास हुआ। 18वीं कांग्रेस के बाद चीन में विकलांग खेल कार्य में ऐतिहासिक प्रगति हुई। श्वेत पत्र के मुताबिक चीन ने विकलांगों के स्वास्थ्य की बहाली को मजबूत खेल वाला देश बनाने की राष्ट्रीय रणनीति में शामिल किया। विकलांगों में खेल कार्यक्रम धूमधाम से बढ़े और स्नो स्पोर्ट्स का तेज विकास हुआ। श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन में विकलांगों का प्रतिस्पर्धी खेल स्तर लगातार उन्नत हो रहा है। चीन ने विश्व विकलांग खेल में योगदान दिया। चीन चतुमुर्खी तौर पर अंतर्राष्ट्रीय विकलांग खेल कार्य में शामिल हुआ और अन्य देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग मजबूत किया। इससे विभिन्न देशों के लोगों के बीच मित्रता बढ़ी। श्वेत पत्र में कहा गया है कि विकलांग खेल चीन में मानवाधिकार कार्य के विकास का सच्चा वर्णन है। इससे विभिन्न देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान मजबूत हुआ, निष्पक्ष, उचित व समावेशी वैश्विक मानवाधिकार शासन व्यवस्था के निर्माण और विश्व शांति व विकास की रक्षा में चीन की बुद्धि दी गई। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in