wang-yi-chairs-the-meeting-of-foreign-ministers-of-brics-countries
wang-yi-chairs-the-meeting-of-foreign-ministers-of-brics-countries

वांग यी ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 19 मई को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस की अध्यक्षता की। बैठक की शुरूआत में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक वीडिया भाषण प्रसारित किया गया। उसके बाद विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी ने ब्रिक्स के राजनीति व सुरक्षा सहयोग पर अहम सुझाव पेश किये हैं और इस बैठक की दिशा स्पष्ट की है। वांग यी ने आगे कहा कि हालिया अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में कई नयी विशेषताएं और चुनौतियां उभरी हैं। हमें दिशा व आम रूझान पहचानकर समानताएं और विश्वास को मजबूत कर परिवर्तन का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सार्वभौमिक सुरक्षा की खोज करना, समान विकास पूरा करना, मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा कवच स्थापित करना, और वैश्विक प्रशासन का सकारात्मक ऊर्जा एकत्र करना चाहिए। वांग यी ने इस बैठक में कहा कि अध्यक्ष देश बनने के बाद चीन ने अब तक 50 से अधिक गतिविधियां आयोजित की हैं, जिसने ब्रिक्स शिखर बैठक के आयोजन के लिए मजबूत नींव बनायी है। इस बैठक में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों ने चीन के सक्रिय और प्रभावी कार्य का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों की एकजुटता मजबूत बनाना पहले के किसी भी समय से अधिक अहम है। हमें बहुपक्षवाद पर कायम रहकर अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन चार्टर के उसूल और सिद्धांत की सुरक्षा करना और वैश्विक प्रशासन व्यवस्था में सुधार बढ़ाना चाहिए, ताकि अधिक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष, समुचित, और समावेशी अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति तैयार की जाए। विदेश मंत्रियों ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया और अधिकाधिक विचार देने को कहा। उन्होंने यूक्रेन, अफगानिस्तान जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बता दें कि बैठक के बाद ब्रिक्स देशों की एकता को मजबूत करने पर एक संयुक्त बयान जारी किया गया। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in