
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (19 अक्तूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में विराट ने 77वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन बनाए। वह महान बैट्समैन सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के क्लब में शामिल हो गए हैं। कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है।
इस वर्ल्ड कप में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए
सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 34357 रन हैं। दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा हैं। इनके 28016 रन हैं। रिकी पोंटिंग 27483 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। महेला जयवर्धने ने 25957 रन बनाए हैं। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मुकाबले में 85 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन ही बना पाए थे।
वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने को एक शतक की दरकार
कोहली ने वर्ल्ड कप में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया है। कोहली ने वनडे कॅरियर का 48वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 78वां शतक लगाया। वह वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी से सिर्फ एक कदम दूर हैं। तेंदुलकर के 49 शतक हैं। कोहली ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ साल बाद शतक जड़ा। विराट ने पिछली बार शतकीय पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में एडिलेड के मैदान पर खेली थी। उससे पहले बांग्लादेश के विरुद्ध 2011 में शतक लगाया था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in