video-talks-between-the-foreign-ministers-of-china-and-japan
video-talks-between-the-foreign-ministers-of-china-and-japan

चीन और जापान के विदेश मंत्रियों के बीच वीडियो वार्ता

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। 18 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हायाशी के साथ वीडियो वार्ता में कहा कि हाल में चीन और जापान के लिए तीन फौरी कार्य हैं, यानी दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों के विकास की सही दिशा को अच्छी तरह पकड़ना चाहिए, द्विपक्षीय संबंधों के विकास की प्रेरणा शक्ति को बनाए रखना चाहिए और समय पर हस्तक्षेप के तत्वों को मिटाना चाहिए। वांग यी ने कहा कि इस साल चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 50वीं वर्षगांठ है, जो दोनों देशों के संबंधों के विकास इतिहास में अहम मील का पत्थर है। दोनों देशों मैत्रीपूर्ण संबंधों की रक्षा करनी चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक आधार को मजबूत करना चाहिए। वांग यी ने कहा कि हाल में थाईवान जैसे चीन के केंद्रीय हितों से संबंधित अहम सवालों पर जापान का रुख नकारात्मक है। जापान पक्ष को अपने द्वारा दिये गये वचनों का कड़ाई से पालन कर द्विपक्षीय संबंधों की अच्छी तरह रक्षा करनी चाहिए। वांग यी ने बताया कि जापान-अमेरिका सहयोग को चीन की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। आशा है कि जापान इतिहास के सबक को लेकर क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को महत्व देकर सावधानी से कार्रवाइयां करेगा। जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हायाशी ने कहा कि जापान और चीन के बीच व्यापक समान हित हैं और सहयोग की भारी गुंजाइश भी है। जापान चीन के साथ सदिच्छापूर्ण रूप से संपर्क को बनाए रखना चाहता है और संवेदनशील सवालों का अच्छी तरह निपटारा कर राजनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करेगा। दोनों नेताओं ने समान हित वाले क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और संपर्क को बरकरार रखने पर मंजूरी भी दी। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in