uzbekistan-lifts-ban-on-foreign-tourists
uzbekistan-lifts-ban-on-foreign-tourists

उज्बेकिस्तान ने विदेशी पर्यटकों से प्रतिबंध हटाया

ताशकंद, 16 मार्च (आईएएनएस)। उज्बेकिस्तान ने बुधवार से कुछ कोरोना प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं और विदेशी पर्यटकों को देश में आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा जारी करने का फैसला किया है। ये जानकारी विशेष आयोग ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग के अनुसार बताया कि उज्बेकिस्तान पहुंचने वाले विदेशियों को अभी भी एक टीकाकरण सर्टिफिकेट या आगमन के 72 घंटे के अंदर का एक निगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर उनके पास रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें उज्बेकिस्तान में एक एक्सप्रेस टेस्ट करवाना होगा। यात्रियों के मुक्त मार्ग की अनुमति देने के लिए देश ने पड़ोसी कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान के साथ सीमा चौकियों पर सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा दिए हैं। उज्बेकिस्तान में कोरोना मामले हाल के हफ्तों में 100 से कम हो गए हैं। देश में अबतक कोरोना के 237,341 मामले सामने आए हैं, जबकि 1,637 लोगों की मौतें हुई हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in