use-of-new-techniques-in-cultural-celebration-of-spring-festival
use-of-new-techniques-in-cultural-celebration-of-spring-festival

वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह में नयी तकनीकों का प्रयोग

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी चंद्र पंचांग के अनुसार 1 फरवरी को नये साल की शुरूआत है, जो वसंत त्योहार माना जाता है। वसंत त्योहार की पूर्व संध्या पर टीवी पर भव्य सांस्कृतिक समारोह देखना आम चीनी लोगों की आदत बन चुकी है। 27 जनवरी को चाइना मीडिया ग्रुप ने 2022 वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह का न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन कर जानकारी दी। 2022 सांस्कृतिक समारोह में 5जी प्लस 4के और 8के प्लस एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। समारोह में पहली बार 720 डिग्री डोम स्पेस बनाने के लिए एलईडी स्क्रीन का उपयोग किया जाएगा। 4306 वर्गमीटर बड़ा वाला एलईडी स्क्रीन दर्शकों के लिए बहुत शानदार सुनने और देखने के वातावरण की तैयारी करेगा। साथ ही 130 4के कैमरों के प्रयोग से दर्शकों की विविध मांगों को पूरा किया जाएगा। परिचय के मुताबिक इस साल के समारोह में भाषा, गान-नृत्य, नाटक, जादू एक्रोबेटिक्स आदि प्रोग्राम होंगे। वसंत त्योहार का सांस्कृतिक समारोह पिछले 40 साल से आयोजित किया जा रहा है। इस साल चाइना मीडिया ग्रुप पहली बार मोबाइल फोन पर समारोह का प्रसारण भी करेगा। लोग फोन के कई एप्पस के जरिए वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह देख सकेंगे। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in