us-and-nato-do-not-have-the-right-and-entitlement-to-become-judges-before-introspecting-their-crimes-chinese-foreign-ministry
us-and-nato-do-not-have-the-right-and-entitlement-to-become-judges-before-introspecting-their-crimes-chinese-foreign-ministry

अमेरिका और नाटो को अपने अपराधों के आत्म-निरीक्षण से पहले न्यायाधीश बनने का अधिकार व पात्रता नहीं: चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 25 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 25 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि अमेरिका और नाटो को सर्विया, ईरान और अफगानिस्तान की जनता पर किये गये अपराधों के आत्म-निरीक्षण से पहले न्यायाधीश बनने का अधिकार व पात्रता नहीं है। ध्यान रहे 24 मार्च को युगोस्लाविया पर नाटो की बमबारी की 23वीं वर्षगांठ है। सर्वियाई राष्ट्रपति वुसिक ने बताया कि 23 साल बाद हम बहुत साफ देख सकते हैं कि नाटो की कार्रवाई कितनी भयानक, बेतुकी, गैर-कानूनी और अनैतिक है। अब वे रूस पर यूक्रेन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हैं। वांग वनपिन ने बल दिया कि सर्वियाई जनता, चीनी जनता और पूरे विश्व की जनता नाटो की अतिक्रमणकारी कार्रवाई को कभी नहीं भूलेगी। प्रेस वार्ता में डीपीआरके पर अमेरिका के नये दौर के प्रतिबंध के प्रति प्रवक्ता ने बताया कि चीन इस पर चिंतित है। मौजूदा स्थिति बिगाड़ने की कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in