ukraine-signs-open-sky-agreement-with-eu
ukraine-signs-open-sky-agreement-with-eu

यूक्रेन ने ईयू के साथ किया ओपन स्काई समझौता

कीव,18 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन की संसद ने यूरोपीय संघ के साथ एक ओपन स्काई समझौते का अनुमोदन किया है जिससे दोनों देशों के बीच हवाई क्षेत्र में संयुक्त सहयोग किया जाएगा। संसद की वेबसाइट पर गुरूवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस समझौते पर कीव में यूक्रेन और यूरोपीय संसद की 23वीं शिखर बैठक में हस्ताक्षर किए गए थे। उस समय इसका समर्थन 450 में से 311 सांसदों ने किया था। संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक इस समझौते के बाद यूक्रेन और यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र में तकनीकी जरूरतों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं और मानक संचालन प्रक्रिया दोनों पक्षों पर लागू होंगी। इसे अस्तित्व में आने के लिए हालांकि यूरोपीय संघ के प्रत्येक देश को व्यक्तिगत स्तर पर मंजूरी देनी है। -आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in