turkey-detains-6-is-suspects
turkey-detains-6-is-suspects

तुर्की ने आईएस के 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया

अंकारा, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की के सुरक्षा बलों ने ओरदु के काला सागर प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि पुलिस ने अल्टिनोर्डु, कुमरू और उनये जिलों में एक साथ अभियान चलाया। इसने कहा कि संदिग्धों में से पांच विदेशी नागरिक थे, सुरक्षा बलों ने छापे के दौरान डिजिटल सामग्री को जब्त किया है। आईएस समूह ने 2015 से तुर्की में कई घातक हमले किए हैं। जवाब में तुर्की की आतंकवाद विरोधी इकाइयां देश में समूह के सदस्यों के खिलाफ अभियान चला रही है। --आईएएनएस एनपी/आरएचए

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in