tibetan-government39s-oath-ceremony-to-be-deported-on-26-may
tibetan-government39s-oath-ceremony-to-be-deported-on-26-may

26 मई को होगा निर्वासित तिब्बती सरकार का शपथ समारोह

धर्मशाला, 16 मई (हि.स.)। निर्वासित तिब्बती सरकार के लिए चुने गए नए प्रधानमंत्री और 45 संसद सदस्यों को 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ समारोह के लिए 26 मई का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि यह दिन दो शुभ बौद्ध अवसरों के साथ मेल खाता है। तिब्बती पंरपंरा के मुताबिक इस दिन सागा दावा की पूर्णिमा जिसे वैशाख और व्हाइट बुधवार का त्यौहार आ रहा है। उधर कोविड के बढ़ते मामलों के बीच शपथ समारोह का आयोजन ऑनलाइन करवाने ही विचार किया जा रहा है। निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसांग सांग्ये ने कहा कि कोरोना महामारी अपने चरम पर है, ऐसे में नए प्रधानमंत्री और संसद सदस्यों के लिए 26 मई को आयोजित किया जाने वाला शपथ समारोह ऑनलाइन करवाने पर ही विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री और 45 संसद सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं जिनमें पेंपा सेरिंग प्रधानमंत्री चुने गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी केलसंग दोरजे को हराकर प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर कब्जा किया है। कोरोना के चलते चुनाव परिणाम भी मुख्य चुनाव आयुक्त वांगदू सेरिंग ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता के माध्यम से ही घोषित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in