the-traditional-costume-of-the-han-race-shows-the-beauty-of-women
the-traditional-costume-of-the-han-race-shows-the-beauty-of-women

हान जाति की पारंपरिक वेशभूषा महिलाओं की खूबसूरती दिखाती है

बीजिंग, 22 मार्च (आईएएनएस)। हाल के कई वर्षों में हान जाति की पारंपरिक वेशभूषा यानी हानफू चीनी समाज में खास तौर पर चीनी युवाओं में ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बन रही है। साथ ही हानफू संस्कृति से जुड़े दिवस व गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। जो हानफू संस्कृति के प्रचार-प्रसार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। वर्तमान में तमाम चीन में कई महिलाएं अपने पसंदीदा हानफू पहनकर रास्ते पर चलती हैं। उन में अधिकतर जवान लड़कियां हैं। साथ ही वे हानफू पोशाक में बहुत सुन्दर फोटो खिंचवाती हैं और इंटरनेट पर डालकर दूसरों के साथ साझा करती हैं। हालांकि हानफू का इतिहास हजारों वर्ष का है, लेकिन अभी तक इसकी मजबूत जीवन शक्ति मौजूद है। साथ ही चीन में हानफू समेत पारंपरिक जातीय पोशाक के विकास व पुनरुत्थान के लिये स्पष्ट दस्तावेज भी तैयार किये गये हैं। उदाहरण के लिये 2017 में चीनी त्योहार से जुड़ी शिष्टाचार व वेशभूषा योजना बनायी गयी। जिसने आधुनिक समाज में हानफू के विकास के लिये मजबूत मदद दी है। आधुनिक लोगों की आदत और वर्तमान वातावरण के अनुकूल हानफू बनाने के लिये कई डिजाइनरों और उद्यमों ने पारंपरिक हानफू में सुधार किया। पुरातन तत्वों को आधुनिक तत्वों के साथ मिलाने से हानफू के आकर्षण को बेहतर ढंग से दर्शाया जा सकता है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in