हज की राह हुई आसान सऊदी अरब ने किया बड़ा एलान

सऊदी अरब ने हज को लेकर की बड़ी घोषणा कर दी है ,भारतीय मुसलमानों को भी होगा इसका फायदा ।
saudi arabia hajj
saudi arabia hajj

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क । दुनियाभर में लाखों करोड़ो लोग हज की यात्रा पर जाते हैं । हज करना लाखो करोड़ो मुसलमानों को सपना होता है, पर अब ये सपना केवल सपना ही नही रहने वाला है, बल्कि हकीकत में बदलने वाला है । दुनियाभर के हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब सरकार खुशियों की सौगत लेकर आया है । हाल ही में सऊदी अरब सरकार ने ये घोषण की है कि इस साल के हज के तीर्थयात्रियों की संख्या की कोई सीमा नही होगी । सऊदी अरब सरकार ने कहा कि इल बार हज करने वालों की संख्या फिर से उतनी हो जाएगी जितनी महामारी से पहले थी,और इसके लिए अब कोई आयु सीमा भी निर्धारित नही होगी।

भारत को भी होगा इसका फायदा

भारत के मुसलमानों के लिए भी ये घोषण काफी फायदेमंद होगी । भारत में हर साल लाखो करोड़ो मुसलमान सऊदी अरब हज की यात्रा पर जाते हैं । कोविड 19 से पहले 2019 में करीबन दो लाख भारतीय मुसलमान हज के लिए गए थे । इस साल अब जितने लोगों का दिल चाहे वो हज की यात्रा के लिए जा सकते हैं ।

                       

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in