the-leaders-of-france-and-germany-demand-america-and-denmark-monitor-the-incident
the-leaders-of-france-and-germany-demand-america-and-denmark-monitor-the-incident

फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की मांग : अमेरिका और डेनमार्क मॉनिटर घटना की व्याख्या करें

बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)। स्थानीय समय के अनुसार 31 मई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की प्रधानमंत्री एंजेला मर्केल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा सहयोगी नेताओं की निगरानी के लिए डेनमार्क की खुफिया सेवा का उपयोग अस्वीकार्य है। फ्रांस और जर्मनी ने अमेरिका और डेनमार्क से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों के अनुसार, फ्रांस और जर्मनी ने उस दिन संयुक्त मंत्री स्तरीय वीडियो सम्मेलन का आयोजन किया। इस के बाद जर्मनी की प्रधानमंत्री एंजेला मर्केल के साथ समान रूप से आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में इमैनुएल मैक्रों ने संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा सहयोगियों के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई अस्वीकार्य है। यूरोपीय संघ के देशों के बीच यह स्थिति और भी अस्वीकार्य है। इसलिए फ्रांस ने अमेरिका और डेनमार्क से मीडिया की रिपोर्ट में दी गई सूचनाओं पर व्याख्या करने की मांग की। एंजेला मर्केल ने कहा कि कि जर्मनी और फ्रांस ने बहुत पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के साथ मॉनिटर के मुद्दों पर संपर्क किया है। अमेरिका द्वारा इस पर स्पष्टीकरण किए जाने की जर्मनी की उम्मीद नहीं बदली है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in