the-intention-to-single-out-china-will-not-be-successful
the-intention-to-single-out-china-will-not-be-successful

चीन को अकेला करने की मंशा नहीं होगी सफल

बीजिंग, 23 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 मई को कहा कि चीन क्षेत्रीय देशों की तरह क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करने के लिए लाभदायक पहल का स्वागत करता है और विभाजन करने की कुचेष्टा का विरोध करता है। चीन का मानना है कि सभी क्षेत्रीय सहयोग ढांचे, चाहे वह किसी भी नाम पर क्यों न हो, संरक्षणवाद के बदले मुक्त व्यापार को बढ़ाना चाहिए, औद्योगिक श्रृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के बदले विश्व आर्थिक पुनरुत्थान बढ़ाना चाहिए, भू-राजनीतिक टकराव के बदले खुलापन और सहयोग बढ़ाना चाहिए। वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका को मुक्त व्यापार नियम के अनुसार काम करना होगा, न कि अपनी इच्छा से। अमेरिका को आर्थिक मामले को राजनीतिक और हथियार संबंधी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सफलता की कुंजी है सहयोग और समान जीत। तथाकथित ढांचे से चीन को अकेला करने से वह अंतत: खुद को अलगाव में डालेगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in