the-6th-plenary-session-of-the-19th-cpc-central-committee-is-about-to-take-place
the-6th-plenary-session-of-the-19th-cpc-central-committee-is-about-to-take-place

19वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी का छठा पूर्णाधिवेशन होने वाला है

बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 19वीं केंद्रीय कमेटी का छठा पूर्णाधिवेशन 8 नवंबर से पेइचिंग में शुरू होने वाला है। इस बैठक में मुख्य तौर पर सीपीसी के 100 वर्षों के संघर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और ऐतिहासिक अनुभवों की समीक्षा की जाएगी। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल के प्रोफेसर ताई येनचुन ने सीएमजी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि यह पूर्णाधिवेशन पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ऐतिहासिक महत्व रखने वाली अहम बैठक होगी। सीपीसी सौ वर्षों के इतिहास में बुद्धिमता और शक्ति जुटाकर अपनी आस्था को सु²ढ़ कर भावी रास्ता प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि इतिहास सबसे अच्छी पाठ्य पुस्तक है। ऐतिहासिक अनुभवों का सार करने से हमें विभिन्न वास्तविक सवालों के समाधान में प्रेरणा मिलेगी। सौ वर्षो में सीपीसी ने निरंतर विभिन्न कठिनाइयों को दूर कर महान उपलब्धियां प्राप्त कीं। हम नया अभियान चला रहे हैं। हम आधुनिक शक्तिशाली समाजवादी देश का निर्माण कर रहे हैं, ताकि चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान पूरा किया जाए। ऐतिहासिक अनुभवों और उपलब्धियों में बुद्धिमता और शक्ति लेने की जरूरत है। ताई येनचुन ने यह भी कहा कि सीपीसी के सभी कार्य का उद्देश्य जन कल्याण के लिए है। अपने कार्य में पैदा जन कल्याण के प्रतिकूल होने वाले सवालों को ठीक करना सीपीसी के निंरतर विकास का एक अहम अनुभव है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in