Sehwag's Birthday: टीम इंडिया के 'वीरू', जो चुन-चुन कर गेंदबाजों को पीटते थे, सहवाग की बदौलत कई मैचों में जीत

Virender Sehwag Birhtday: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। सहवाग दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें खिलाड़ी 'वीरू' और नजफगढ़ का नवाब कहते हैं।
वीरेंद्र सहवाग, जिनका आज जन्मदिन है।
वीरेंद्र सहवाग, जिनका आज जन्मदिन है। @BCCI एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। सहवाग दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें खिलाड़ी 'वीरू' और नजफगढ़ का नवाब कहते हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण सहवाग ने अलग पहचान बनाई थी। उन्हें विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। सहवाग ने इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। जब तक सहवाग ने टीम के लिए क्रिकेट खेला, तब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

सहवाग का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के लिए सहवाग ने 1999 में पाक के खिलाफ मोहाली में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 14 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पाक के विरुद्ध इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 2001 में ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। मैच में सहवाग ने 105 रन बनाए थे। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में सहवाग ने आखिरी टेस्ट मैच खेला था और 12 साल के टेस्ट कॅरियर को विराम दिया। सहवाग ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में 8-8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

1. वनडे इंटरनेशनल (251 मैच- 8273 रन)

2. टेस्ट क्रिकेट (104 मैच- 8586 रन)

3. T-20 क्रिकेट (19 मैच- 394 रन)

4. आईपीएल (104 मैच- 2728 रन)

तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

सहवाग दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े हैं। पहला तिहरा शतक पाक के विरुद्ध मारा था। मैच में 309 रनों की पारी खेली थी। दूसरा तिहरा शतक साउथ अफ्रीका के विरुद्ध लगाया था। मैच में 319 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने टेस्ट कॅरियर में 6 दोहरे शतक लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट करने में एक्सपर्ट

सहवाग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे हर मैच को लेकर कोई-न-कोई पोस्ट करते रहते हैं। उनकी अधिकतर पोस्ट बेहद फनी होते हैं, जिनको पढ़कर फैंस भी हंसी नहीं रोक पाते। हाल में वर्ल्ड कप में भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया था। तब सहवाग ने पाक की चुटकी लेते हुए बड़ा मजेदार ट्वीट किया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.