
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशियन गेम्स के क्रिकेट सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है। भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। चीन के हांग्जू में खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। टीम ने शुरुआत से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया और 96 रन ही बनाने दिए।
साईं सुदर्शन ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच खेल रहे साईं सुदर्शन ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। युवा गेंदबाज ने पहले मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को गिराया। अंत में मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी परेशान करके रखा।
तिलक वर्मा और गायकवाड़ ने बल्लेबाजी में दिखाया कमाल
मैच में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाया। फिर ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने बेहतरीन शॉट्स खेले।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in