syria-in-the-grip-of-war-for-11-years--will-the-war-ever-stop
syria-in-the-grip-of-war-for-11-years--will-the-war-ever-stop

सीरिया 11 साल से युद्ध की चपेट में – क्या युद्ध कभी रुकेगा?

सीरिया में, शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों के हिंसक दमन के 11 साल बाद भी देश युद्ध की चपेट में है. एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है; और एक करोड़ 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं, जिनमें से 60 लाख से अधिक लोगों को देश के बाहर शरण लेने के लिये विवश होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस युद्ध में कम से कम साढ़े तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, लाखों लोग या तो हिरासत में हैं, उन्हें यातनाएँ दी गई हैं या फिर उन्हें जबरन ग़ायब कर दिया गया है. शान्ति वार्ता के लिये अनेक प्रयास हो चुके हैं, मगर कुछ ख़ास प्रगति नहीं हुई है. एक वीडियो नज़र... --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in