Ind Vs Aus Match: ऑस्ट्रेलिया को शमी ने दिया झटका, मार्श पवेलियन लौटे, भारत मैच जीती तो वर्ल्ड की नंबर एक टीम
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मो. शमी ने टीम को एक विकेट भी दिला दिया है। शमी की गेंद पर मिचेल मार्श कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर स्टीक स्मिथ और डेविड वॉर्नर हैं।
वर्ल्ड कप के लिहाज से टीमों के लिए अहम सीरीज
5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम के कप्तान हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय पिच के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों के पास नंबर वन बनने का मौका
भारतीय टीम टेस्ट मैच और टी-20 में नंबर वन पर है। ऐसे में भारत के पास इस मैच को जीतकर वनडे क्रिकेट में भी नंबर वन आने का मौका है। टीम वनडे में दूसरे स्थान पर है। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को पीछे धकेल पर नंबर वन पर पाकिस्तान है। आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया अच्छे अंक से जीतता है तो वह नंबर वन पर आएगा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मो. शमी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in