seminar-organized-on-increasing-the-growth-of-digital-economy
seminar-organized-on-increasing-the-growth-of-digital-economy

डिजिटल अर्थव्यवस्था का विकास बढ़ाने पर संगोष्ठी आयोजित

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) ने 17 मई को डिजिटल अर्थव्यवस्था का सतत और स्वस्थ विकास बढ़ाने के विषय पर संगोष्ठी आयोजित की। सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष वांग यांग ने इसमें भाग लिया और भाषण दिया। वांग यांग ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के बारे में शी चिनफिंग के भाषण से सीखते हुए विकास का विश्वास बढ़ाकर विकास और सुरक्षा के बीच संबंधों का उचित निपटारा करना चाहिए। इसके साथ ही डिजिटल अर्थव्यवस्था बढ़ाकर विकास के नए ढांचे में शामिल किया जाएगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ाया जा सके। सीपीपीसीसी के करीब 100 सदस्यों ने संगोष्ठी में भाग लिया। उनका समान विचार है कि चीन में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास की विशाल संभावना है। डिजिटल अर्थव्यवस्था के वास्तविक अर्थव्यवस्था के साथ मिलने के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग भी बढ़ाना चाहिए। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in