russia-blew-up-a-gas-pipeline-in-ukraine-ballooning-of-smoke-at-oil-depot
russia-blew-up-a-gas-pipeline-in-ukraine-ballooning-of-smoke-at-oil-depot

रूस ने उक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर घुएँ का गुब्बार दिखा

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। रूस ने आज यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर कई हमले किए हैं। राजधानी कीव से 40 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया है। ये जानकारी डेली मेल की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी यूक्रेन के एक शहर खारकीव व में रूस की सीमा के करीब एक गैस पाइपलाइन भी विस्फोट से उड़ा दी गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में टर्मिनल में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। इस हमले के बाद उठा गुबार सार इलाके में फैल गया है। राजधानी कीव में जहरीली हवा की चेतावनी दी गई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के मीडिया ने वासिलकीव हमले की जगह पर आग की लपटों और काले बादलों को आसमान में उड़ने की फुटेज साझा की है। रविवार की तड़के रूस के विस्फोटों से दो यूक्रेन के शहर हिल गए हैं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन ने अपने आक्रमण को तेज कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को पहला आधिकारिक मौत का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि संघर्ष में अब तक कम से कम 240 नागरिक मारे गए हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात एक अज्ञात महिला संघर्ष का नया शिकार बन गई, जब एक रूसी तोपखाने के गोले ने खारकीव में 9 मंजिला आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक को मारा, जिससे अंदर वह अंदर बैठी थी। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in