
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। विश्व कप में भारतीय टीम के सामने रविवार को इंग्लैंड टीम टिक नहीं पाई। टीम ने इंग्लैंड को हराकर लगातार छठी जीत पाई। मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। मैच में जब फील्ड अंपायर ने उनको आउट करार दिया और रोहित ने डीआरएस लेकर खुद को बचाया, तब स्टेडियम में बैठी पत्नी रीतिका ने जो रिएक्शन दिया, वह काफी वायरल हो रहा है।
भारत का स्कोर 51 रनों पर तीन विकेट था। मार्क वुड ने रोहित के आगे गेंद डाली जो उनकी पैड में लगी। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने अपील की और फील्ड अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया। इसके बाद रोहित ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने उनको नॉटआउट बताया, जिसके बाद स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी रीतिका ने राहत की सांस लेते हुए प्रतिक्रिया दी।
मैच में रोहित बाकी मैचों के मुकाबले थोड़ा स्लो खेलते दिखे। इन्होंने 65 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 101 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। 10 चौके और तीन छक्के लगाए। मैच को टीम इंडिया ने 100 रनों से जीता। अब टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in