WTC Ranking: वर्ल्ड टेस्ट में नंबर 1 ओपनर बने रोहित शर्मा, इन दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ा

Rohit Sharma Test Ranking: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन बरकरार है। टीम इंडिया 8 मैचों में से 5 मैच जीत कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा।
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन बरकरार है। टीम इंडिया 8 मैचों में से 5 मैच जीत कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज में टीम 3-1 की अजेय है। सीरीज के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सभी ओपनर्स से आगे निकल चुके हैं।

WTC में रोहित बने नंबर-1 ओपनर

साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2024) की शुरुआत हुई थी। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सीजन खेला जा रहा। इस सीजन के बीच रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर बने हैं। रोहित ने बतौर ओपनर WTC में 31 मैच खेलकर 48.98 की औसत से 2449 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। WTC में डेविड वॉर्नर ने बतौर ओपनर 2423 रन बनाए हैं।

WTC में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर

1. रोहित शर्मा-2449 रन

2. डेविड वॉर्नर-2423 रन

3. उस्मान ख्वाजा-2238 रन

4. दिमुथ करुणारत्ने-2078 रन

5. डीन एल्गर-1935 रन

रांची टेस्ट मैच में रोहित ने खेली थी कप्तानी पारी

रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। मैच में इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 81 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। अहम बात है कि बतौर कप्तान टेस्ट में पहली पारी चौथी पारी में 50 से अधिक रन बनाए थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in