retired-chinese-olympic-champion39s-life-is-also-full-of-color
retired-chinese-olympic-champion39s-life-is-also-full-of-color

रिटायर हो चुकीं चीनी ओलंपिक चैंपियन का जीवन भी रंग भरा

बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। प्रतिस्पर्धा खेल एक पिरामिड की तरह है। अंत में चोटी पर पहुंचने वाले एथलीटों की संख्या बहुत कम है। लेकिन अधिकतर एथलीटों ने इस पिरामिड के निर्माण में बड़ा बलिदान दिया है। खास तौर पर रिटायर होने के बाद वृद्धावस्था, शिक्षा की कमी, रोजगार पाने में कठिनाई, चोटों से परेशान और सामाजिक देखभाल की कमी बहुत देशों में एथलीटों की वर्तमान स्थिति बन गयी। पर यह स्थिति कैसे बदलेगी? शायद पूर्व चीनी ओलंपिक चैंपियन वांग मंग की कहानी पढ़कर कुछ सीख मिले। वांग मंग चीन की शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय टीम की पूर्व एथलीट, और स्पीड स्केटिंग व शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय टीम की पूर्व मुख्य कोच भी हैं। उन्होंने ट्यूरिन और वैंकूवर शीतकालीन ओलंपिक में कुल चार स्वर्ण पदक जीते और विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत प्रतियोगिता के कुल 18 स्वर्ण पदक और टीम प्रतियोगिता के 3 स्वर्ण पदक जीते। उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने पांच बार शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग की महिला 500 मीटर इवेंट के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा और दो बार महिला 1000 मीटर इवेंट के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ा, पर खेद की बात है कि बाद में वे पैर की चोट की वजह से रिटायर हुईं। रिटायर होने के बाद वांग मंग ने आराम नहीं किया। सबसे पहले वे चीनी राष्ट्रीय टीम की कोच बनकर अपने देश के लिये ज्यादा श्रेष्ठ खिलाड़ियों का प्रशिक्षण करती थीं। फिर ज्यादा से ज्यादा सेवानिवृत्त खिलाड़ियों की मदद देने के लिये उन्होंने एमसीएन नामक एक खेल संस्था की स्थापना की। गौरतलब है कि इस संस्था का मुख्य लक्ष्य सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को रोजगार के मौके देना है। वांग मंग के अनुसार खेल की दुनिया में केवल ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियन ही नहीं, ज्यादा खिलाड़ी प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी इवेंट में सफलता पाने के लिये शायद दस से अधिक सालों की कोशिश की थी। उन खिलाड़ियों को सेवानिवृत्त होने के बाद समाज द्वारा नहीं छोड़ा जाना चाहिये। इसलिये मैंने इस खेल संस्था की स्थापना की। वांग मंग ने कहा कि हमारी संस्था में सभी कर्मचारी सेवानिवृत्त खिलाड़ी हैं। अगर खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय और प्रसिद्ध हैं, तो वे ई-कॉमर्स पर लाइव प्रसारण कर सकते हैं। अगर खिलाड़ी के पास व्यावसायीकरण की क्षमता नहीं है, तो वे पर्दे के पीछे का काम कर सकते हैं। उदाहरण के लिये कैमरा और केंद्रीय नियंत्रण आदि। वांग मंग के अनुसार सेवानिवृत्त खिलाड़ी भी समाज का एक व्यक्ति है, समाज को उन्हें स्वीकार करना चाहिये। साथ ही उन्हें समाज के लिए मूल्य उत्पन्न करने की भी आवश्यकता है। मेरा काम उन्हें बदलने का मौका देना है। (चंद्रिमा - चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in