World Cup बाद Team India में होगा बड़ा बदलाव, Rahul Dravid जाएंगे, नए कोच आएंगे

Team India Head Coach: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाज, गेंदबाज सभी अच्छा खेल रहे हैं। इस बीच टीम से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
टीम इंडिया, जिसे वर्ल्ड कप बाद नया हेड कोच मिलने वाला है।
टीम इंडिया, जिसे वर्ल्ड कप बाद नया हेड कोच मिलने वाला है। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाज, गेंदबाज सभी अच्छा खेल रहे हैं। इस बीच टीम से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। टीम के हेड कोच में बदले जाएंगे। यानी राहुल द्रविड़ की जगह दूसरे पूर्व क्रिकेटर को यह जिम्मेदारी मिलेगी।

हेड कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे पहले

वर्ल्ड कप बाद राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा। इसके बाद नए कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। द्रविड़ के बाद कोच पद के लिए स्टार दिग्गज पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। अभी लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में दिख चुके हैं। एक-दो सीरीज में लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच का पद संभाल चुकें हैं।

द्रविड़ फिर से कोच के लिए आवेदन करेंगे?

बता दें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास विकल्प होगा कि वह इस पूर्व भारतीय कप्तान से पुन: आवेदन का आग्रह करे, क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार इस पद के लिए फिर से आवेदन मंगवाने होंगे। हालांकि ये बाद की बात है कि क्या द्रविड पुन: टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करेंगे।

लक्ष्मण को कोचिंग का अच्छा अनुभव

सूत्र ने बताया जब-जब द्रविड़ छुट्टी पर रहे हैं, तब-तब लक्ष्मण ने टीम इंडिया के कोच पद को संभाला है। कोच के लिए नए आवेदन में लक्ष्मण काफी मजबूत दांवेदार है। क्योंकि लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख हैं और उनको कोचिंग का अच्छा अनुभव है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.