prevent-the-epidemic-in-a-short-time-sun-chunlain
prevent-the-epidemic-in-a-short-time-sun-chunlain

अल्प समय में महामारी की रोकथाम करें : सुन छुनलैन

बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की सदस्य, राज्य परिषद की उप प्रधानमंत्री सुन छुनलैन ने 2 अप्रैल की सुबह चिलिन से शांगहाई जाकर महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। शांगहाई पहुंचते ही उन्होंने शांगहाई में स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी और म्युनिसिपल सरकार के जिम्मेदार कॉमरेडों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की चिंता और संवेदनाएं व्यापक अधिकारों व जनता तक पहुंचाईं। सुन छुनलैन ने बल देते हुए कहा कि हमें बिना किसी हिचकिचाहट के गतिशील समाशोधन की सामान्य नीति का पालन करना चाहिए। सुन छुनलैन के अनुसार, हमें दृढ़ और निर्णायक रवैया अपनाकर त्वरित और शक्तिशाली कार्रवाई करनी चाहिए, वास्तविकता से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद द्वारा निश्चित किए गए महामारी की रोकथाम व नियंत्रण से जुड़े कदमों को लागू करना चाहिए। संबंधित विभागों को अपनी श्रेष्ठता से लाभ उठाकर परीक्षण क्षमता, चिकित्सा कर्मी और महामारी की रोकथाम व नियंत्रण सामग्री जुटाकर शांगहाई का समर्थन करना चाहिए। इस समय शांगहाई में महामारी का फैलाव सक्रिय दौर में है। इसकी रोकथाम व नियंत्रण के लिए विभिन्न कदम सुव्यवस्थित रूप से लागू किए जा रहे हैं। सुन छुनलैन ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट सुनी, शांगहाई रोग की रोकथाम व नियंत्रण केंद्र में आयोजित विशेषज्ञ बैठक में भाग लिया, और कई क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा भी किया। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in