preparations-for-5th-ciie-in-full-swing
preparations-for-5th-ciie-in-full-swing

5वें सीआईआईई की तैयारियां जोरों पर

बीजिंग, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो के मुताबिक, पांचवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) की उद्यम व्यापार प्रदर्शनी के अनुबंधित क्षेत्रफल का अनुपात प्रदर्शनी क्षेत्र के नियोजित क्षेत्रफल में 70 प्रतिशत से अधिक पहुंच चुका है। पांचवें सीआईआईई का विषय एक्सपो में एकत्र होना और भविष्य का आनंद लेना है। 18 अप्रैल को 5वें सीआईआईई के उद्घाटन के लिए 200 दिवसीय उलटी गिनती की ऑनलाइन गतिविधि में चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो के उप प्रभारी सुन छेंग हाई ने कहा कि देश और विदेश में महामारी की स्थिति अभी भी जटिल और गंभीर है। लेकिन सीआईआईई की तैयारी कभी नहीं रुकी और सभी कार्यों को तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार के एक्सपो की उद्यम व्यापार प्रदर्शनी में अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। वर्तमान तक इस उद्यम व्यापार प्रदर्शनी के अनुबंधित क्षेत्रफल का अनुपात प्रदर्शनी क्षेत्र के नियोजित क्षेत्रफल में 70 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। सीआईआईई में शहरी सेवा गारंटी के कार्यालय के उप निदेशक और शांगहाई शहर की वाणिज्य समिति के उप निदेशक चोउ लेन ने कहा कि शांगहाई शहर महामारी की रोकथाम व नियंत्रण और आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाने के लिए समन्वय कर रहा है। वे पिछले चार बार आयोजित सीआईआईई के उपयोगी कार्य तंत्र और अनुभवों को मजबूत करना जारी रखेंगे। साथ ही वे सीआईआईई के वैधीकरण, शोधन और बुद्धिमत्ता की गारंटी के लिये आगे प्रयास करेंगे। इसके अलावा वे सीआईआईई के व्यापक प्रभावों को पूरी तरह से बढ़ाएंगे और 5वें सीआईआईई के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करेंगे। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in