philippines-confirms-local-transmission-of-omicron-sub-variant
philippines-confirms-local-transmission-of-omicron-sub-variant

फिलीपींस ने की ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट के लोकल ट्रांसमिशन की पुष्टि

मनीला, 17 मई (आईएएनएस)। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने मंगलवार को कोविड-19 के ओमिक्रोन बीए.2.12.1 सब-वेरिएंट के लोकल ट्रांसमिशन की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य अवर सचिव मारिया रोसारियो वेरगेयर ने कहा कि बीए.2.12.1 वेरिएंट संक्रमण का पता मध्य फिलीपींस के पश्चिमी विसायस क्षेत्र मेट्रो मनीला और पालावान प्रांत के प्यूटरे प्रिंसेसा शहर में चला है। वेरगेयर ने एक वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में बताया, इन क्षेत्रों में हमने जिन मामलों का पता लगाया है, उनमें बाहरी मामले शामिल नहीं हैं। फिलीपींस ने अब तक 17 बीए.2.12.1 वेरिएंट मामलों का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। स्टडी से पता चला है कि ओमिक्रोन स्ट्रेन की तुलना में बीए.2.12.1 अधिक संक्रामक है। फिलीपींस में अब तक कोविड 19 के 3,688,292 मामले सामने आ चुके है। इनमें 60,458 संक्रमितों की मौत हो गई हैं। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in