pakistan-sent-first-consignment-of-indian-wheat-and-medicines-to-afghanistan
pakistan-sent-first-consignment-of-indian-wheat-and-medicines-to-afghanistan

पाकिस्तान ने भारतीय गेहूं और दवाओं की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंचाई

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के प्रावधान के तहत मदद के लिए भारतीय गेहूं और दवाओं की पहली खेप अपने विदेश मंत्रालय (एमओएफए) के माध्यम से तोरखम सीमा के जरिए पहुंचाया है। जियो न्यूज ने यह जानकारी बुधवार को दी। एमओएफए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 41 अफगान ट्रकों के पहले बैच से सहायता सामग्री भेजी गई। ट्रकों का बैच तोरखम होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश किया, क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने परिवहन के लिए भारतीय ट्रकों का उपयोग करने की भारतीय शर्त मंजूर करने से इनकार कर दिया था। बयान में कहा गया है, अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय गेहूं की खेप को लादने के बाद अफगान ट्रक आज अफगानिस्तान लौट रहे हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एमओएफए ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान के लिए भारत से भेजी गई मानवीय सहायता सामग्री के सड़क परिवहन की अनुमति देने के लिए सहमत हो गई, ताकि मौजूदा संकट से लड़ने में मदद मिल सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सहायता सामग्री के सुचारु हस्तांतरण के लिए दोनों पक्षों के साथ गहरा तालमेल बैठा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने भारत को स्पष्ट किया कि वह अफगानिस्तान में मानवीय संकट के कारण ही परिवहन की सुविधा दे रहा है, इसलिए इसे अपने पड़ोसी देश में अन्य सामान भेजने के लिए मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in