pakistan-12-indian-officials-of-indian-high-commission-advised-to-stay-in-family-quarantine
pakistan-12-indian-officials-of-indian-high-commission-advised-to-stay-in-family-quarantine

पाकिस्तान : भारतीय उच्चायोग के 12 भारतीय अधिकारियों को सपरिवार क्वारंटीन में रहने की सलाह

इस्लामाबाद, 24 मई (हि.स.)। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार सहित क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है। दरअसल, इन लोगों में से एक अधिकारी की पत्नी भारत से आने पर कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद इन लोगों को क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने बताया कि 12 अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान आए थे। इनमें से एक अधिकारी की पत्नी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के बाद कोरोना संक्रमित पाई गईं। इसके बाद पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनसीओसी) ने इन सभी अधिकारियों को परिवार सहित क्वारंटीन में रहने की सलाह दी। भारतीय उच्चायोग को एनसीओसी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in