
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम मुश्किल में पकड़ गए हैं। पाकिस्तान की पुलिस ने उनका चालान कर दिया है। बाबर अपनी ऑडी कार लेकर घूमने निकले थे, तभी ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया, इसके बाद नियमों के उल्लंघन पर उनका चालान काट डाला। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इससे पहले 19 मई को भी पाकिस्तान पुलिस ने बाबर को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पकड़ा था।
पिछली बार बाबर आजम अपनी नई ऑडी कार के नंबर प्लेट के कारण परेशानी में फंसे थे। तब खिलाड़ी ने ट्वीट कर सफाई भी दी थी। फोटो में वह चप्पल और टी-शर्ट पहने, शॉर्ट्स के साथ चश्मा लगाए दिख रहे हैं। फोटो में बाबर थोड़े परेशान दिख रहे। कहा जा रहा क्रिकेटर तेज रफ्तार में कार चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी लग्जरी कार को सड़क किनारे खड़ा कराया। बहरहाल, बाबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। एशिया कप टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज दिख रहा है। इससे पहले एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in