oxford-astrazeneca-vaccine-approved-in-sri-lanka
oxford-astrazeneca-vaccine-approved-in-sri-lanka

श्रीलंका में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी

कोलंबो, 22 जनवरी (हि.स.)। श्रीलंका में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। राज्यमंत्री प्रोफेसर चन्ना जया सुमाना ने बताया कि नेशनल मेडिसिंस रेग्यूलेट्री अथॉरिटी ने इस वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है। सुमाना ने बताया कि नेशनल मेडिसिंस रेग्यूलेट्री अथॉरिटी ने ब्रिटेन और अन्य वैक्सीन के प्रयोग के लिए मंजूरी भी दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब श्रीलंका में किसी वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए अनुमति दी गई है । स्टेट मिनिस्टर ऑफ प्राइमरी हेल्थ केयर एपीडैमिकिस एंड कोविड-19 डिजीज कंट्रोल सुदर्शनी फर्नेंडोपुले ने बताया कि वैक्सीन की खेप फरवरी में श्रीलंका पहुंच जाएगी। श्रीलंका की 20 प्रतिशत आबादी को विश्व स्वास्थ्य संगठन वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। 30 प्रतिशत जनसंख्या को सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। सरकार का उद्देश्य कम से कम 50 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन उपलब्ध कराना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in