osullivan-won-the-snooker-world-championship-for-the-seventh-time
osullivan-won-the-snooker-world-championship-for-the-seventh-time

ओसुल्लीवान ने सातवीं बार स्नूकर वल्र्ड चैंपियनशिप जीती

बीजिंग, 3 मई (आईएएनएस)। स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओसुल्लीवान ने 2 मई को 18:13 से जुड ट्रम्प को हराया और सातवीं बार स्नूकर वल्र्ड चैंपियनशिप जीती। ऐसे में ओसुल्लीवान ने बिलियर्डस सम्राट हेंड्री द्वारा कायम सबसे अधिक विश्व चैंपियनशिप जीतने के रिकार्ड की बराबरी की। ओसुल्लीवान ने कहा कि यह उनके करियर में सबसे बड़ी जीत है। जुड ट्रम्प वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और भविष्य में वे अवश्य ही कई बार विश्व चैंपियनशिप जीतेंगे। बताया जाता है कि ओसुल्लीवान ने वर्ष 2001 में पहली बार स्नूकर वल्र्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in