organized-an-international-resolution-conference-for-reconstruction-in-earthquake-hit-haiti
organized-an-international-resolution-conference-for-reconstruction-in-earthquake-hit-haiti

भूकम्प प्रभावित हेती में पुनर्निर्माण के लिये, अन्तरराष्ट्रीय संकल्प सम्मेलन का आयोजन

संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव आमिना मोहम्मद ने कहा है कि हेती के दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में विनाशकारी भूकम्प के छह महीने बाद, एक चौराहे पर खड़े देश को जल्द से जल्द पर्याप्त व सामयिक सहायता सुनिश्चित की जानी होगी. हेती में पुनर्निर्माण व पुनर्बहाली के लिये दो अरब डॉलर की रक़म जुटाने के लक्ष्य से बुधवार को एक अन्तरराष्ट्रीय संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया है. 14 अगस्त 2021 को हेती के दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में रिक्टर पैमाने पर 7.2 की तीव्रता वाले भूकम्प ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई. भूकम्प के कारण दो हज़ार 200 से अधिक लोगों की मौत हुई, 13 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए और बुनियादी ढाँचे को भीषण क्षति पहुँची. The conference to support the recovery and reconstruction of the Great South of Haiti hit by the earthquake of August 14, 2021 is starting now. Follow live 👉📺 https://t.co/22etNQClLf#Haiti #ayiti #recovery #reconstruction pic.twitter.com/MMuxxKpSWG — Nations Unies Haïti (@UNHaiti) February 16, 2022 बताया गया है कि एक लाख 37 हज़ार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त या ध्वस्त हुए हैं और तीन लाख छात्रों के स्कूलों में लौटने में देरी हो रही है. यूएन उपमहासचिव आमिना मोहम्मद ने हेती में विनाशकारी आपदा के तुरन्त बाद, भूकम्प प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि यह समय हिम्मत हारने का नहीं है, चूँकि हेती की जनता कभी उम्मीद नहीं छोड़ती है. “बार-बार, वे अपनी हानियों का शोक मनाते हैं, और फिर ख़ुद को सम्बल प्रदान करते हुए, अपना जीवन एक बार फिर से शुरू कर देते हैं.” उन्होंने कहा कि हेती एक बार फिर से चौराहे पर खड़ा है. “स्थिरता व विकास में वर्षों से किये गए निवेश की रक्षा की जानी होगी. और राष्ट्रीय संस्थाएँ नेतृत्व करने के लिये तैयार हैं.” एक अनुमान के अनुसार, 95 से अधिक अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र प्रभावित हुए हैं, और सड़कों व पुलों को क्षति पहुँचने से भूकम्प प्रभावित इलाक़ों में सहायता कार्रवाई जटिल हो गई है. पुनर्बहाली व पुनर्निर्माण प्रयास सरकार का अनुमान है कि भूकम्प से हुई तबाही के बाद मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिये दो अरब डॉलर की रक़म की आवश्यकता होगी. इसमें आधी से अधिक धनराशि के ज़रिये, निजी आवास फिर से बनाये जाने या लोगों के पुनर्वास के प्रयास किये जाएँगे. 40 करोड़ डॉलर शिक्षा मद में निर्धारित किये गए हैं, जबकि स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में चार करोड़ डॉलर और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों में साढ़े पाँच करोड़ डॉलर की ज़रूरत होगी. कृषि, वाणिज्य और उद्योग के अलावा, सहायता के लिये पर्यावरणीय कार्यक्रमों को भी लक्षित किया गया है. हेती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुनर्निर्माण और पुनर्बहाली प्रयासों में सर्वजन को शामिल किया जाना होगा. “दक्षिणी प्रायद्वीप पर सभी समुदाय, समान प्रकार से प्रभावित नहीं हुए हैं. कुछ देशों को अन्य की तुलना में ज़्यादा क्षति व हानि का सामना करना पड़ा है.” “मगर, पुनर्बहाली योजनाओं में सभी क्षेत्रों को शामिल किया जाना होगा, जोकि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं.” अनेक संकटों में घिरा देश पिछले वर्ष अगस्त महीने में भूकम्प की विभीषिका से पहले ही, हेती राजनैतिक व सुरक्षा संकटों का सामना कर रहा था. देश लम्बे समय से मानवीय राहत व विकास सहायता पर निर्भर रहा है. हेती की अर्थव्यवस्था बेहद विकट दौर से गुज़र रही है और वर्ष 2021 के अन्तिम दिनों में हथियारबन्द गुटों द्वारा पेट्रोल आपूर्ति में अवरोध खड़े किये जाने से हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए थे. हेती में भूकम्प, बाढ़, सूखे और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों की चपेट में आने जोखिम निरन्तर बना हुआ है. इससे पहले, जनवरी 2010 में आये विनाशकारी भूकम्प में दो लाख 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई थी. राजधानी पोर्त-ओ-प्रान्स और आस-पास के इलाक़ों को सर्वाधिक प्रभावित करने वाली यह आपदा, हाल के समय में कैरीबियाई देश के इतिहास की सबसे विध्वसंकारी प्राकृतिक आपदा थी. © WFP/Alexis Masciarelli यूएन समर्थित सरकारी प्रयासों के ज़रिये, भूकम्प प्रभावित लोगों को आपात सहायता मुहैया कराई जा रही है. निवेश का आग्रह यूएन उपप्रमुख आमिना मोहम्मद ने कहा कि, “हमें यह समझने की आवश्यकता है कि पुनर्निर्माण में पर्याप्त व सामयिक निवेश का अभाव, निर्बल आबादी को जीवित रहने के लिये नकारात्मक रणनीतियों की ओर धकेलेगा, जिनके पास आजीविका साधनों को बनाये रख पाने के ज़रिये नहीं होंगे.” उन्होंने सचेत किया कि पोर्त-ओ-प्रान्स समेत अन्य इलाक़ों की ओर आन्तरिक प्रवासन में वृद्धि होने की सम्भावना है, जोकि पहले से ही गम्भीर सुरक्षा व आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और जहाँ हिंसा का स्तर अधिक है. बताया गया है कि हेती के नागरिक अन्य देशों में अवसरों की तलाश कर रहे हैं और बाहरी प्रवासन में भी बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है. --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in