north-korea-looking-for-time-for-seventh-nuclear-test
north-korea-looking-for-time-for-seventh-nuclear-test

सातवें परमाणु परीक्षण के लिए समय की तलाश कर रहा उत्तर कोरिया

सोल, 19 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया अपने सातवें परमाणु परीक्षण को अंजाम देने के लिए सही समय की तलाश कर रहा है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने दी। एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने ब्रीफिंग में बताया है कि उन्हें ऐसे संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया कोविड-19 महामारी के बीच अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च कर सकता है। यह सूचना ऐसे समय में सामने आई है, जब इसी हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोल दौरे पर आने वाले हैं। वह राष्ट्रपति यूं सुक-योल के साथ एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विपक्ष के प्रतिनिधि किम ब्यूंग-की डेमोक्रेटिक पार्टी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया के लिए मिसाइल लॉन्च करना या परमाणु परीक्षण करना असामान्य नहीं होगा। खबर है कि प्योंगयांग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in