netizens-told-pak-pm39s-meeting-in-the-plane-was-a-sham
netizens-told-pak-pm39s-meeting-in-the-plane-was-a-sham

नेटिजन्स ने पाक पीएम की प्लेन में मीटिंग को बताया दिखावा

कराची, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्लेन के अंदर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बैठक की जिसे वहां के नेटीजन और पर्यवेक्षकों ने महज एक दिखावा करार दिया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने विमान में हुई एक आधिकारिक बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। एक बयान में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) मरियम औरंगजेब ने इस बात की पुष्टि की कि मौजूदा प्रधान मंत्री ने उड़ान के दौरान कराची की समस्याओं और देश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर एक बैठक की। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ऐसा तब किया जाता है जब देश बुरे दौर से गुजर रहा है। एक भी पल व्यर्थ नहीं किया क्योंकि इस समय देश का विश्वास जीतना है! बहुत अच्छे शहबाज शरीफ। इस बीच, नेटिजन्स ने मरियम नवाज की साझा की हुई तस्वीरों पर विश्लेषण करना शुरू कर दिया। तस्वीर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कुछ दस्तावेज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर में पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल, जो नौकरशाह भी हैं, कुछ नोटस लेते दिख रहे हैं और और प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव उनकी ओर देख रहे हैं। नेटिजेन्स ने इसका ऐसा निष्कर्ष निकाला कि इस्माइल बैंकों के सीईओ और कुछ उद्योगपतियों के की लिस्ट बना रहे हैं जिनसे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आगे बैठक कर सकते हैं। --आईएएनएस एसकेके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in