navalni-said--putin-gained-power-by-stealing
navalni-said--putin-gained-power-by-stealing

नवलनी ने कहा- पुतिन ने चोरी से सत्ता हासिल की

अजीत कुमार तिवारी मॉस्को, 29 अप्रैल (हि.स.)। रूस में विपक्षी नेता एलेक्सेई नवलनी ने कोर्ट में दिए बयान में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर चोरी से सत्ता हासिल करने वाला बताया है। नवलीन ने आरोपों का यह वीडियो पिछले सप्ताह जेल में भूख हड़ताल खत्म करने के बाद का यह पहला वीडियो सार्वजनिक हुआ है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कमजोर दिख रहे नवलनी के इरदो मजबूत दिखे। मास्को में नवलनी को एक पुराने आदेश के खिलाफ की गई अपील में हार का सामना करना पड़ा है। इस मामले में नवलनी को द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले रूसी योद्धाओं पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए आर्थिक दंड लगाया गया था, जिसके खिलाफ नवलनी ने अपील की है। नवलनी पर प्रशासन ने कई अन्य मामले दर्ज किए हैं। प्रशासन नवलनी को रेडिकल बताते हुए उनके ऑफिस को बंद करना चाहता है। सुनवाई के दौरान वीडियो नवलनी के सिर पर बाल नहीं थे और वे दुबले दिख रहे थे। उन्होंने कहा, वह खुद को देखकर डर जाते हैं। वह हड्डियों के ढांचे के रूप में ही बचे हैं। नवलनी के एक वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल ने जनवरी से लेकर अब तक अपना वजन 22 किलोग्राम गंवाया है। बावजूद इसके नवलनी ने निडरता से अपनी बात कही। उन्होंने पुतिन और रूस की न्यायिक व्यवस्था पर हमले किए। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in