national-park-will-be-built-in-qinghai-tibet-plateau-areas
national-park-will-be-built-in-qinghai-tibet-plateau-areas

छिंगहाई-तिब्बत पठार क्षेत्रों में राष्ट्रीय पार्क का निर्माण होगा

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस है। जीव-जंतुओं की नस्लों की रक्षा बढ़ाने के लिए इस साल चीन छिंगहाई-तिब्बत पठार, पीली नदी बेसिन और यांग्त्जी नदी बेसिन आदि मुख्य पारिस्थितिकी क्षेत्रों में राष्ट्रीय पार्क का निर्माण करेगा। चीनी राष्ट्रीय वानिकी और घास ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि हाल के वर्षो में चीन ने लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने के सिलसिलेवार कदम उठाए। इससे 90 प्रतिशत विशिष्ट स्थलीय पारिस्थितिकी व्यवस्था प्रकार की रक्षा की गई। 300 से अधिक दुर्लभ और लुप्तप्राय वन्यजीवों की आबादी में बढ़ोतरी हुई। चीन ने राष्ट्रीय पार्क से केंद्रित प्राकृतिक आरक्षित व्यवस्था और राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान प्रणाली का निर्माण शुरू किया। इससे जैव विविधता के संरक्षण की संपूर्ण व्यवस्था स्थापित हो चुकी है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in