more-than-7-thousand-needy-afghan-families-got-aid
more-than-7-thousand-needy-afghan-families-got-aid

7 हजार से अधिक जरूरतमंद अफगान परिवारों को मिली सहायता

काबुल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बदख्शां, कुंदुज और गजनी प्रांतों में 7 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को मानवीय सहायता मिली है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के प्रांतीय निदेशक मावलवी मोहम्मद अकरम अकबरी ने कहा, बदख्शां प्रांत में कल (सोमवार) से सहयोग और सहायता एजेंसियों द्वारा योगदान की गई मानवीय सहायता का वितरण शुरू हुआ और आज तक लगभग 1,000 परिवारों को सहायता मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा कि सहायता पैकेज में चावल की एक बोरी, आटे की एक बोरी, खाना पकाने का तेल और रसोई का सामान शामिल है जो जरूरतमंद परिवारों को दिया गया है। प्रांतीय प्रशासन के अधिकारी अब्दुल वली मोहम्मदी ने बताया कि उत्तरी कुंदुज प्रांत में सोमवार से अब तक 300 जरूरतमंद परिवारों को मानवीय सहायता मिली है। ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने सोमवार को पूर्वी गजनी प्रांत में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। बयान के अनुसार विश्व खाद्य कार्यक्रम ने ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास विभाग के सहयोग से सोमवार को गजनी प्रांत के जाघोरी जिले में 5,800 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। सहायता एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धग्रस्त देश की 35 मिलियन आबादी में से 22 मिलियन से अधिक अफगानों को भोजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और यदि सहायता नहीं दी गई तो देश को मानवीय तबाही का सामना करना पड़ सकता है। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in