more-attention-should-be-given-to-needy-people
more-attention-should-be-given-to-needy-people

जरूरतमंद लोगों पर ज्यादा ध्यान होना चाहिए

बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। हर साल चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का वार्षिक पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति का वार्षिक पूर्णाधिवेशन (दो सत्र) आयोजित किए जाते हैं, इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग एनपीसी प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ बातचीत करते हैं। 2013 से लेकर अब तक, दो सत्र के दौरान उन्होंने 53 बार विभिन्न जगतों से आए प्रतिनिधिमंडलों की बैठक में भाग लिया और 400 से अधिक प्रतिनिधियों व सदस्यों के साथ संवाद किया और राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया। इस वर्ष के दो सत्र में शी चिनफिंग कृषि, सामाजिक कल्याण और सामाजिक सुरक्षा जगत से आए सीपीपीसीसी सदस्यों से मिले और उनकी संयुक्त बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोगों की आजीविका से जुड़ा मामला छोटी बात नहीं है। जरूरतमंद लोगों के लिए हमें उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए ज्यादा ध्यान, प्यार और देखभाल करनी चाहिए। पिछले 10 सालों में हर बार एनपीसी प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ बातचीत करने के दौरान लोगों की आजीविका उनका सबसे अधिक चिंतित विषय रहा है। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी लोगों के लिए सुखी जीवन खोजती है। जहां भी लोग अप्रसन्न या असंतुष्ट महसूस करते हैं, हम उस क्षेत्र में समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। पिछले 10 सालों में शी चिनफिंग ने 53 बार एनपीसी प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी सदस्यों की बैठक में भाग लिया। वे लोगों के खान-पान और रहन-सहन के बारे में हमेशा ध्यान देते हैं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in