lebanon-algeria-sign-deal-on-extradition-of-criminals-judicial-cooperation
lebanon-algeria-sign-deal-on-extradition-of-criminals-judicial-cooperation

अपराधियों के प्रत्यर्पण, न्यायिक सहयोग पर लेबनान, अल्जीरिया ने किया सौदा

बेरूत, 27 फरवरी (आईएएनएस)। लेबनान और अल्जीरिया ने अपराधियों के प्रत्यर्पण और आपराधिक क्षेत्र में न्यायिक सहयोग पर दो कानूनी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है। लेबनान के न्याय मंत्री हेनरी खौरी ने शनिवार को कहा, ये समझौते दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की एक उपयोगी शुरूआत का गठन करते हैं। भविष्य के द्विपक्षीय समझौते दोनों देशों के फायदे के लिए विकसित होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जीरिया के न्याय मंत्री अब्दुल राशिद तब्बी ने कहा कि हस्ताक्षरित समझौते एक व्यापक ढांचा देते हैं जो दोनों देशों को आपराधिक खतरों से बचाएगा। तब्बी ने अरब न्याय मंत्रालयों से देश में मौजूदा आर्थिक संकट के बीच लेबनानी न्यायाधीशों के समर्थन के लिए बनाए गए फंड को वित्तपोषित करने का भी आह्वान किया। अरब न्याय मंत्री और राजनयिक शनिवार को लेबनान में कानून और न्याय के क्षेत्र में अरब दुनिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरेट थीसिस के एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए इक्ठ्ठे हुए। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in