
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच होगा। दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो मुकाबले गंवा चुकी है। अगर, ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा वनडे भी हारती है तो उनके नाम बेहद शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज होगा। बता दें आज ऑस्ट्रेलिया हारती है तो वह लगातार 6 वनडे हार जाएंगे।
इस साल कंगारू हार चुके हैं लगातार 5 वनडे मैच
इस साल ऑस्ट्रेलिया लगातार 5 वनडे हार चुकी है। टीम 2020 में भी लगातार पांच वनडे हारी थी। हालांकि 2020 में छठे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज ऑस्ट्रेलिया छठा वनडे मैच जीत पाती है या फिर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करती है। 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच साउथ अफ्रीका और इंडिया के खिलाफ हारे थे। इस बार भी टीम लगातार पांच मैचों में साउथ अफ्रीका और इंडिया के विरुद्ध हार चुकी है।
टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन
2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीत दर्ज की थी, लेकिन आज छठा मुकाबला भारत के खिलाफ है। ऐसे में यह मैच जीतना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैचों में बेहद शानदार लय में दिखाई दी है।
आज रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में केएल राहुल ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदी में टीम की कमान संभाली थी। तीसरे मुकाबले में रोहित वापसी कर रहे। इनके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव भी वापसी करेंगे।
राजकोट की पिच कैसी ?
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को इस मैदान पर वनडे मैच में जीतने का फायदा मिला है। पहली पारी का औसत कुल स्कोर 311 है। मैदान में आउटफिल्ड बहुत तेज है। टॉस जीतकर यहां टीम पहले बैटिंग ही चुनेगी।
कैसे लाइव देखें ?
मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 और मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in