INDVsENG: जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, इतने विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

James Anderson Test Wickets : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।
जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में आज 700 विकेट पूरे हुए।
जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में आज 700 विकेट पूरे हुए। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला मैदान पर खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हो रहा है। इंग्लैंड टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने 477 रन बनाए। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 259 रनों की बढ़त मिली है। इस दौरान इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कमाल किया है।

जेम्स एंडरसन ने 700 विकेट पूरे किए

जेम्स एंडरसन ने 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी आज सुबह एक विकेट झटका। उन्होंने कुलदीप यादव को आउट किया। इसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट झटक लिए हैं। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 से अधिक विकेट लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज बने हैं। इनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन-800 विकेट

2. शेन वॉर्न-708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन-700 विकेट

4. अनिल कुंबले-619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड-604 विकेट

2003 में किया था डेब्यू

जेम्स एंडरसन ने 2003 में इंग्लैंड टीम से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के बॉलिंग आक्रमण की अहम कड़ी बने। उन्होंने 186 टेस्ट मैचों में 700 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 194 वनडे मैचों में 269 विकेट झटके हैं। 19 T-20I मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in