जयशंकर ने मॉरिशस के गंगा तालाब में की पूजा-अर्चना

jaishankar-worshiped-in-ganges-pond-of-mauritius
jaishankar-worshiped-in-ganges-pond-of-mauritius

पोर्ट लुईस , 24 फरवरी (हि.स.)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मॉरिशस के गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की। वह दो दिवसीय मॉरिशस के दौरे पर हैं। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह मॉरिशस के पवित्र गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री आलान गानू, संस्कृति मंत्री अविनाश टीलुक और कृषि मंत्री मनीश गोबीन का आभार जताया। इससे पहले सोमवार को भारत और मॉरिशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी हुआ था। अफ्रीकी देश के साथ यह पहला समझौता है। जयशंकर ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मॉरिशस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौता (सीईसीपीए) करके सौभाग्यशाली महसूस कर रहा है। मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने कहा कि सीईसीपीए होने से व्यापार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला ऐसा समझौता है, जिससे निवेश आर्थिक सहयोग और तकनीक के नए अवसर पैदा हुए हैं।मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने को लेकर भी बातचीत हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in