iran39s-nuclear-power-plant-in-bushehr-temporarily-closed
iran39s-nuclear-power-plant-in-bushehr-temporarily-closed

ईरान के बुशहर में स्थित न्यूकलियर पावर प्लांट को किया गया बंद

तेहरान, 21 जून (हि.स.)। ईरान के बुशहर में स्थित न्यूकलियर पावर प्लांट को तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। देश की अटॉमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कहा गया है कि बुशहर पावर प्लांट को तकनीकी खराबी आने के कारण बंद कर दिय़ा गया है। दरअसल ऊर्जा मंत्रालय की ओर से एक महीने का नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद प्लांट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गय़ा है। इसके साथ-साथ यह भी कहा गया है कि समस्या को सुलझाने के बाद जल्द ही प्लांट को ग्रिड के साथ फिर से जोड़ दिया जाएगा। दक्षिणी बंदरगाह शहर बुशहर में स्थित इस इकाई को वर्ष 2011 में रूस की मदद से शुरू किया गया था। दरअसल बुशहर के पावर प्लांट में नियमित रूप से 1,000 बिजली विकसित की जाती है। ईरान के पड़ोसी देशों ने अक्सर बुशहर सुविधा की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जताई है। उल्लेखनीय है कि मई में तेहरान और कई प्रमुख शहरों में बिजली की कटौती के कारण ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उपभोक्ताओं की शिकायत आने के बाद ऊर्जा मंत्री से माफी भी मांगी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in